हैदराबाद : मंगलवार की सुबह दिल्लीवासियों को सुहाने मौसम और बारिश के साथ देखने को मिली, जहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. वहीं सुबह 9:00 बजे से कई इलाकों में तेज झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बारिश होने का अंदेशा जताया था, जिससे दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
लेकिन यह बारिश ऑफिस जाने वालों के लिए आफत बन गई. दरअसल, कई रास्तों पर जलभराव हो गया, यहां तक कि कई फ्लाईओवर से झरने की तरह पानी गिरता नजर आया. सोशल मीडिया पर बारिश की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए. ऐसी ही एक वीडियो शेयर करते हुए एक कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने शेयर करते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. एक फ्लाईओवर से गिरते पानी की वीडियो शेयर करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने लिखा, 'हमें दिल्ली में एक झरना मिला है. अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया जिन्होंने दिल्ली में नायग्रा फॉल बनाया !'