नई दिल्ली : आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की 'बेहिसाबी' आय का पता लगाया है और 142 करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह दावा किया.
कंपनी के अधिकारियों से फिलहाल इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है. आयकर विभाग द्वारा छह अक्टूबर को करीब छह राज्यों में लगभग 50 स्थानों पर छापे मारे थे.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में बताया, 'छापेमारी के दौरान, कई बैंक लॉकरों का पता चला जिनमें से 16 लॉकर चालू स्थिति में थे. छापेमारी में अब तक 142.87 करोड़ की बेहिसाबी नकद राशि जब्त की गई है.'
इसने कहा, 'पता लगाई गई बेहिसाबी आय अब तक तकरीबन 550 करोड़ रुपये तक की है.'
आधिकारिक सूत्रों ने इसे हैदराबाद के हेटरो फार्मा समूह से जुड़ा बताया है. सीबीडीटी ने कहा कि आगे की जांच जारी है. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है.
सीबीडीटी ने कहा कि समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) आदि के निर्माण के कारोबार में है और अधिकांश उत्पादों को अमेरिका और दुबई जैसे देशों तथा कुछ अफ्रीकी और यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है.
इसने दावा किया, 'फर्जी और गैर-मौजूद संस्थाओं से की गई खरीद में विसंगतियों और खर्च के कुछ विषयों की कृत्रिम मुद्रास्फीति से संबंधित मुद्दों का पता चला. इसके अलावा, भूमि की खरीद के लिए पैसे के भुगतान के सबूत भी मिले थे.'
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को CWC की बैठक बुलाई, संगठनात्मक चुनावों और विस चुनावों पर होगी चर्चा