नई दिल्ली : आयकर विभाग ने हाल ही में निर्माण और भूमि विकास के कारोबार में लगे महाराष्ट्र के दो समूहों पर छापेमारी के बाद करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता लगाया है. सीबीडीटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
राज्य के नंदुरबार, धुले और नासिक जिलों में अज्ञात समूहों के 25 से अधिक परिसरों में 22 दिसंबर को छापेमारी की गई थी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि पहले समूह से संबंधित संस्थाओं के मामले में पाया गया कि उन्होंने अपने खर्चों को बढ़ाकर असल आय को छुपाने का काम किया है.
कर विभाग के लिए नीति बनाने वाली संस्था ने कहा कि ये उप-ठेके उन परिवार के सदस्यों और उनके कर्मचारियों को दिए गए, जिन्होंने इस संबंध में सेवाएं नहीं दी हैं.
बयान में कहा गया है, 'नकदी में बिना दर्ज किए गए खर्चों के बारे में भी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इस समूह ने उपरोक्त कदाचार के कारण 150 करोड़ रुपये की आय नहीं दिखाई है.'