नई दिल्ली :आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करना शुरू कर दिया. जांच से जुड़े एक आईटी विभाग के सूत्र ने आईएएनएस को बताया, बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम वाड्रा के आवास पर पहुंची.
पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हम पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमने सभी सवालों का जवाब दिया है. इसका बेनामी संपत्ति से कोई लेना देना नहीं है. सत्य की जीत होगी और हमें कुछ भी छिपाने या डरने की जरूरत नहीं है.
वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं और उनकी शादी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई है. वह कोविड महामारी के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाए थे.