नई दिल्ली :इज़रायल ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है. उसने गाजा पट्टी में इस्लामिक आतंकवादी समूह के कई ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल ने गाजा में 1,000 से ज्यादा टारगेट को निशाना बनाया है.
हालांकि चल रहे इज़राइल-फिलिस्तीन सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. इजरायल में करीब 800 लोग मारे गए हैं. इज़रायल और मिस्र की सीमा से लगे 2.3 मिलियन फिलिस्तीनियों के एक छोटे, गरीब इलाके गाजा में लगभग 500 लोग मारे गए हैं. फ़िलिस्तीनी उग्रवादी समूहों ने इज़रायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बनाने का दावा किया है. इस बीच, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पर 'पूर्ण घेराबंदी' का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी बिजली काट देंगे और भोजन और ईंधन के प्रवेश को रोक देंगे. वहीं, नेतन्याहू ने 'मध्य पूर्व को बदलने' का संकल्प लिया; 48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट जुटाए गए हैं.
हमास के ठिकानों पर बमबारी :इजरायली विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए हवाई हमलों के वीडियो में लड़ाकू विमान हमास के आतंकवादियों पर बम गिराते और रॉकेट दागते नजर आ रहे हैं. इजरायली वायु सेना (आईएएफ) द्वारा नष्ट किए गए लक्ष्य गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे. इन इमारतों में दर्जनों हमास उग्रवादियों को रखा गया था.
इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा और हवाई हमलों का वीडियो साझा किया. उसने कहा कि 'कुछ समय पहले, वायुसेना ने हमास आतंकवादी संगठन के दस ठिकानों पर हमला किया; लक्ष्य गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन द्वारा उपयोग की जाने वाली बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे.'
इन लक्ष्यों में हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हवाई हथियार प्रोडक्शन यूनिट भी शामिल थी. कार्यालयों और हथियार भंडारण इकाई सहित एक इमारत पर भी इजरायली सेना ने हमला किया. इसके अलावा, इस्लामिक नेशनल बैंक सहित दो बैंक, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर हमास द्वारा आतंकी फंडों को संगठित करने और वित्तपोषित करने के लिए किया जा रहा था, भी इजरायली हवाई हमलों में नष्ट हो गए.