दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Israel destroying Hamas targets : चुन-चुनकर हमास को निशाना बना रहा इजरायल, गाजा में 1000 ठिकानों पर बरसाए बम

इजरायल चुन-चुनकर हमास के ठिकानों को नष्ट कर रहा है. इजरायल की वायुसेना हमास के आतंकियों को निशाना बना रही है. हमास से संबंधित खुफिया मुख्यालय और हमास आतंकवादी संगठन के हवाई बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य परिसर पर भी हमला किया गया है. इजरायल की वायुसेना ने इसके वीडियो भी जारी किए हैं.

Israel destroying Hamas targets
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली :इज़रायल ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है. उसने गाजा पट्टी में इस्लामिक आतंकवादी समूह के कई ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल ने गाजा में 1,000 से ज्यादा टारगेट को निशाना बनाया है.

हालांकि चल रहे इज़राइल-फिलिस्तीन सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. इजरायल में करीब 800 लोग मारे गए हैं. इज़रायल और मिस्र की सीमा से लगे 2.3 मिलियन फिलिस्तीनियों के एक छोटे, गरीब इलाके गाजा में लगभग 500 लोग मारे गए हैं. फ़िलिस्तीनी उग्रवादी समूहों ने इज़रायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बनाने का दावा किया है. इस बीच, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पर 'पूर्ण घेराबंदी' का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी बिजली काट देंगे और भोजन और ईंधन के प्रवेश को रोक देंगे. वहीं, नेतन्याहू ने 'मध्य पूर्व को बदलने' का संकल्प लिया; 48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट जुटाए गए हैं.

हमास के ठिकानों पर बमबारी :इजरायली विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए हवाई हमलों के वीडियो में लड़ाकू विमान हमास के आतंकवादियों पर बम गिराते और रॉकेट दागते नजर आ रहे हैं. इजरायली वायु सेना (आईएएफ) द्वारा नष्ट किए गए लक्ष्य गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे. इन इमारतों में दर्जनों हमास उग्रवादियों को रखा गया था.

इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा और हवाई हमलों का वीडियो साझा किया. उसने कहा कि 'कुछ समय पहले, वायुसेना ने हमास आतंकवादी संगठन के दस ठिकानों पर हमला किया; लक्ष्य गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन द्वारा उपयोग की जाने वाली बहुमंजिला इमारतों में स्थित थे.'

इन लक्ष्यों में हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हवाई हथियार प्रोडक्शन यूनिट भी शामिल थी. कार्यालयों और हथियार भंडारण इकाई सहित एक इमारत पर भी इजरायली सेना ने हमला किया. इसके अलावा, इस्लामिक नेशनल बैंक सहित दो बैंक, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर हमास द्वारा आतंकी फंडों को संगठित करने और वित्तपोषित करने के लिए किया जा रहा था, भी इजरायली हवाई हमलों में नष्ट हो गए.

मंत्रालय ने कहा, 'वायुसेना ने आतंकी फंडिंग के लिए हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो बैंकों पर हमला किया, उनमें इस्लामिक नेशनल बैंक भी शामिल है, जो आतंकवादी गतिविधि को वित्त पोषित करके संगठन की सेवा करता है, और संगठन से संबंधित फर्स्ट बैंक है.'

हमास से संबंधित खुफिया मुख्यालय और हमास आतंकवादी संगठन के हवाई बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक सैन्य परिसर पर भी हमला किया गया. हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों द्वारा देश पर हमला करने और हजारों रॉकेट दागने के बाद इजराइल ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. अप्रत्याशित हमले के कारण बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई हुई और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'प्रतिशोध लेने' की कसम खाई है.

ये भी पढ़ें

Israel conflict Kerala woman injured: इजराइल-हमास के बीच युद्ध में केरल की महिला घायल

Hamas attack on Israel: भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के हमले के बाद इजराइल का समर्थन किया

Hamas attack on Israel : गाजा में भीषण लड़ाई जारी, इजरायल की मदद पर ध्यान: ब्लिंकन

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details