हैदराबाद :नवरात्र के पवित्र सप्ताह में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर जमकर हिंसा की गई. मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ हिंदुओं को मारने की घटनाएं भी सामने आईं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी गैर हिंदुओं को निशाना बनाकर हत्याए की गईं. जवानों की शहादत का सिलसिला भी तेज हुआ है. यह सारी घटनाएं यह इशारा करती हैं कि पूरे दक्षिण एशिया में कोई इस्लामिक एजेंडा काम कर रहा है.
इन घटनाओं से आहत हिंदू समाज जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद मनीष तिवारी ने रविवार सुबह ट्विट किया और सवाल उठाया कि दक्षिण एशिया में बड़ा इस्लामिक एजेंडा काम कर रहा है.
मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि क्या कश्मीर में हो रही गैर-मुसलमानों की हत्या, बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या और पुंछ में 9 जवानों की शहादत के बीच कोई लिंक है? शायद ऐसा है. दक्षिण एशिया में एक बड़ा इस्लामिक एजेंडा काम कर रहा है.
आम नागरिक व सेना के जवान बने निशाना
यदि हम पिछले 15 दिनों की ही बात करें तो कश्मीर पंडित, दो टीचर्स, फार्मासिस्ट सहित 10 आम नागरिकों की हत्याए कश्मीर में की गई हैं. वहीं हफ्तेभर में 9 जवान शहीद हो गए हैं. बीते सितंबर में ही कश्मीर में सात नागरिक मारे गए, जिनमें से तीन हिंदू और सिख समुदायों के थे. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस साल सितंबर तक राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित कुल 25 नागरिक मारे गए हैं.