दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Talibani Farmaan! अफगानिस्तान में IPL के प्रसारण पर लगी रोक, वजह...

IPL 2021 के दूसरे चरण का यूएई में आगाज हो चुका है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मेगा इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर तालिबान सरकार ने रोक लगा दी है.

IPL 2021  Taliban government  Taliban government bans broadcasting  Afghanistan league  खेल समाचार  Sports News  ipl broadcasting  afghanistan cricket board  islamic emirates of afghanistan  talibani farmaan
अफगानिस्तान में IPL के प्रसारण पर लगी रोक

By

Published : Sep 21, 2021, 6:58 PM IST

काबुल:इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में शुरू हो चुका है. दोबारा शुरू हुई लीग में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दुनिया भर की चर्चित टी-20 लीगों में शुमार आईपीएल की हर तरफ धूम है. कई स्टार खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार ने इसके प्रसारण पर रोक लगा दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर एम इब्राहिम मोमंद ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी.

उन्होंने कहा, तालिबान के मुताबिक आईपीएल में इस्लाम विरोधी चीजें दिखाई जाती हैं, महिलाएं बालों को ढके बगैर स्टेडियमों में जाती हैं और यहां लड़कियां (चीयर लीडर्स) नाचती हैं. इसी वजह से इसके प्रसारण पर रोक लगाई गई होगी.

यह भी पढ़ें:Babar ने T-20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी, कहा- हम न केवल बने रहेंगे, बल्कि...

बता दें, अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान वहां महिला अधिकारों के खिलाफ काम कर रहा है. तालिबान ने खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर भी रोक लगा दी है. इतना ही नहीं सत्ता संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान में अब मनोरंजन के अधिकतर साधनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:42वें जन्मदिन पर ठुमका लगाते नजर आए क्रिस और युवी

गौरतलब है, आईपीएल में अफगानी क्रिकेटरों की धूम है. इस वक्त तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर नबी और युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details