दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021: आज टॉप की इन 2 टीमों के बीच जंग, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 - Sports News in Hindi

आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

IPL 2021  MS Dhoni  Rishabh Pant  Delhi Capitals  Chennai Super Kings  dc vs csk  playing 11  Indian Premier League  today ipl match  delhi capitals vs chennai super kings  Sports News in Hindi  खेल समाचार
DC vs CSK Match Preview

By

Published : Oct 4, 2021, 11:57 AM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2021 में आज यानी सोमवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन फिर भी यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मैच से तय होगा कि कौन सी टीम शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी.

चेन्नई और दिल्ली, दोनों ने ही अब तक 12-12 मैच खेले हैं, और इस दौरान 9-9 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के 18-18 अंक हैं. हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले और दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि, आज जो भी टीम जीतेगी, वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर ने प्लेआफ का दावा मजबूत किया

आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. हालांकि, एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस को मात दी थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रविद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ/दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

यह भी पढ़ें:IPL: RCB ने पंजाब को हराया, कोहली की टीम PlayOff में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स:

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान और एनरिच नॉर्टजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details