जयपुर.जिले की कोटपुतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षाओं के दौरान बाहर खड़े वाहनों से सिम, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी शिनाख्त यूपी के गाजियाबाद निवासी धर्मेंद्र और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से विदेशी करेंसी, 3 लाख नकदी, पांच लाख के ब्रांडेड कपड़े, फोन, घड़ी और लग्जरी कार जब्त की गई है.
गूगल की मदद से जुटाते थे जानकारी -एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि इन्होंने अब तक एक हजार से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया है, जिनसे करीब एक करोड़ की साइबर ठगी को अंजाम दिया है. साथ ही दोनों सात से अधिक राज्यों में वांटेड हैं और इनके खिलाफ देश भर में 10 ज्यादा एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई है. एसपी ने आगे बताया कि ये आरोपी ज्यादातर परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों को टारगेट करते थे. खासकर इनकी निगाह प्रोफेशनल एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर खड़े वाहनों पर होती थी, क्योंकि वहां से इन्हें महंगे फोन व अन्य सामानों की चोरी में सहूलियत होती थी. एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी गूगल पर परीक्षा व एग्जामिनेशन सेंटरों की जानकारी कर मौके पर पहुंचते थे और वहां केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.