दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल के मानसिक रोगी को चाहिए था इलाज, भारत ने खोला झूला पुल - international suspension bridge opened

पिथौरागढ़ के धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को नेपाल के एक मानसिक रोगी के इलाज के लिए खोला गया. तीन घंटे तक पुल खुला रहा और इस दौरान 243 लोगों ने आवागमन किया. पढ़ें विस्तार से...

अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

By

Published : Nov 6, 2020, 12:25 PM IST

पिथौरागढ़ : मानसिक रूप से पीड़ित एक नेपाली नागरिक के उपचार के लिए धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया. एसएसबी की निगरानी में पुल को 3 घण्टे के लिए खोला गया. इस दौरान 138 लोग नेपाल से भारत आये जबकि 105 लोग भारत से नेपाल गए.

पुल खुलने पर नेपाली नागरिक भारी संख्या में खरीदारी करने के लिए धारचूला पहुंचे. इस दौरान धारचूला बाजार में रौनक देखने को मिली. व्यापारियों ने सरकार से पुल को नियमित खोले जाने की मांग की.

रोगी के इलाज के लिए खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूला पुल.

नेपाल के दार्चूला निवासी एक मानसिक रोगी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए बरेली अस्पताल जाना था. इसके साथ ही भारत से कुछ लोगों को पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए नेपाल जाना था. इस कारण दोनों देशों की सहमति से झूलापुल खोला गया. एसएसबी की निगरानी में पुल को गुरुवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कुल तीन घण्टे के लिए खोला गया.

ये भी पढ़ें:घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट

पुल खुलने पर भारत और नेपाल के बीच कुल 243 लोगों ने आवाजाही की. नेपाल से भारी तादात में लोग खरीददारी करने के लिए धारचूला पहुंचे. इससे धारचूला के व्यापारियों के चेहरे खिल उठे.

आपको बता दें कि धारचूला बाजार का व्यापार पूरी तरह नेपाली खरीदारों पर ही निर्भर है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 महीने से अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद होने से धारचूला में व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details