पिथौरागढ़ : मानसिक रूप से पीड़ित एक नेपाली नागरिक के उपचार के लिए धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया. एसएसबी की निगरानी में पुल को 3 घण्टे के लिए खोला गया. इस दौरान 138 लोग नेपाल से भारत आये जबकि 105 लोग भारत से नेपाल गए.
पुल खुलने पर नेपाली नागरिक भारी संख्या में खरीदारी करने के लिए धारचूला पहुंचे. इस दौरान धारचूला बाजार में रौनक देखने को मिली. व्यापारियों ने सरकार से पुल को नियमित खोले जाने की मांग की.
नेपाल के दार्चूला निवासी एक मानसिक रोगी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए बरेली अस्पताल जाना था. इसके साथ ही भारत से कुछ लोगों को पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए नेपाल जाना था. इस कारण दोनों देशों की सहमति से झूलापुल खोला गया. एसएसबी की निगरानी में पुल को गुरुवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कुल तीन घण्टे के लिए खोला गया.