दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल चंदन तस्करी : आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार - international red sandalwood

आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि गिरोह के मुखिया का संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी है.

अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्कर गिरोह
अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्कर गिरोह

By

Published : Jan 10, 2021, 4:44 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के मुखिया भास्करन को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सदस्य कडप्पा जिले से दुर्लभ लाल चंदन की तस्करी करने की साजिश रच रहे थे.

चेन्नई का रहने वाला एक अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्कर भास्करन ने जिले में चंदन तस्कर गिरोह स्थापित किया हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि उसने तमिलनाडु और कर्नाटक में कई ठिकाने बनाए थे. चेन्नई में भास्करन अपने राजनैतिक प्रभाव के कारण यहां से करोड़ों रुपये मुल्य के लाल चंदन की तस्करी कर विदेश पहुंचाता था.

पढ़ें-अनोखी चोरी : बेटे की शादी में चुराए साली के गहने

पुलिस ने लाल चंदन तस्कर गिरोह के मुखिया भास्करन सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. भास्करन साल 2016 से एक अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्कर है. उसने कडप्पा, चित्तूर और नेल्लोर जिलों में गिरोह बनाया और लाल चंदन की लकड़ी लूटी. भास्करन के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक, भास्करन विदेश जाने के लिए निश्चित अवधि में तमिलनाडु और कर्नाटक में संग्रहीत लाल चंदन की तस्करी करता था. पुलिस को शक है कि उसके कई अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी संबंध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details