नई दिल्लीः खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) व अन्य एजेंसियों को अलर्ट किया है. कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई (ISI) के प्रतिनिधि किसानों की आड़ में गड़बड़ी फैला सकते हैं.
बता दें कि आज किसान आंदोलन (Farmer Protest) के 7 महीने पूरे हो रहे हैं. किसान नेता राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के तीन बॉर्डर पर किसान (Farmer Protest at Delhi Border) प्रदर्शन कर रहे हैं.
12 दौर की बातचीत रही बेनतीजा
सरकार और किसान मोर्चा के बीच आखिरी वार्ता 22 जनवरी को हुई थी. 12 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे. सरकार ने अधिकतम 1.5 वर्ष तक कृषि कानूनों को स्थगित करने के प्रस्ताव को अपना अंतिम प्रस्ताव बताया था, लेकिन किसानों ने उसे नामंजूर कर दिया था. मोर्चा का कहना है कि आंदोलन की शुरुआत से अब तक आंदोलन में शामिल कुल 470 किसान अलग-अलग कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं और इसके लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
ट्रैक्टर मार्च सहारनपुर से हुआ शुरू
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत की अगुवाई में गुरुवार को सहारनपुर से शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च किसानों की राजधानी मुजफ्फरनगर से होते हुए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. किसान नेताओं के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च का यह पहला चरण है. आने वाले दिनों में लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अन्य चरण ट्रैक्टर यात्रा कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.
पढ़ें- किसान मना रहे, 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस