गुवाहाटी : असम के बारपेटा जिले में फसल खाने के बाद बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत होने पर राज्य के वन विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फसलों पर कथित रूप से विषैले रसायन का छिड़काव किया गया था.
वन मंत्री के जन संपर्क अधिकारी ने बयान में कहा कि धान के खेत में फसल चुगने के बाद बोहोरी सिलगांव में गौरेया और कोयल सहित पक्षियों की बड़ी संख्या में मौत हो गई. उन्होंने कहा, पर्यावरण और वन मंत्री परीमल सुक्लबैद्य ने मुख्य वन्यजीव वार्डन और वन (वन्यजीव) प्रधान मुख्य संरक्षक से घटना की जांच करने और तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. पक्षियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन मौके पर गए वन अधिकारियों ने जहर का मामला होने का संदेह जताया है.