नई दिल्ली : कोविड प्रबंधन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्र शासित प्रदेशों में उभरती स्थिति के संबंध में लगातार निगरानी करने की अपील की है. गृह मंत्रालय ने आवाजाही पर रोक, बड़े जमावड़े पर पाबंदी और बाजारों के खुलने के समय के नियमन को केंद्र शासित प्रदेशों में सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को परीक्षण, प्रयोगशाला अवसंरचना, कोविड के उचित व्यवहार के सख्त प्रवर्तन के लिए भी कहा गया है. गृह मंत्रालय ने प्रदेशों में अगले 3 सप्ताह के लिए अस्पताल के बुनियादी ढांचे के उन्नयन की योजना बनाने के लिए कहा है. कोविड प्रबंधन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित राज्यों में विकसित स्थिति के बारे में निरंतर सतर्कता का भी आग्रह किया है.