इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश कर किया है. वहीं कोर्ट के समक्ष पेश चालान में आत्महत्या के कारण का भी पुलिस ने खुलासा किया है. जो काफी सनसनीखेज है. पुलिस द्वारा पेश किए चालान पर आरोपी पक्ष के वकील ने कई सवाल भी खड़े किए हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोर्ट मामले में सुनवाई करेगी. इंदौर की तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में काफी जांच पड़ताल करने के बाद तकरीबन 125 पन्नों से अधिक का चालान कोर्ट के सामने पेश किया है.
पुलिस के चालान में क्या है: वैशाली ठक्कर ने जो सुसाइड नोट छोड़ा था, उसे भी पुलिस ने अपनी चालान डायरी में लगाया है. परिजन के बयान भी पुलिस ने चालान डायरी के साथ कोर्ट के सामने पेश किए हैं. वहीं चालान डायरी में कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले मंगेतर के बयान के साथ ही जो वीडियो भेजे गए हैं, उन्हें भी पुलिस ने लगाया है. साथ ही पुलिस ने इस चालान डायरी में इस बात का भी जिक्र किया है कि राहुल ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वैशाली ठक्कर के कैलिफोर्निया में रहने वाले मंगेतर को अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए थे. इसी कारण वह डिप्रेशन में आ गई थी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.