इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एमटीएच हॉस्पिटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में महज 5 से 7 दिनों के अंदर 18 बच्चों की मौत हो गई. हालांकि हाल ही में हुए 2 बच्चों की मौत के बाद यह मामला उजागर हुआ है. दो बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. साथ ही बच्चों की मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
परिजनों ने जांच की मांग: दरअसल, इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के एमटीएच हॉस्पिटल में दो बच्चों को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
अस्पताल प्रबंधन पर खराब दूध देने का आरोप:वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि "बच्चों का ठीक तरह से ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है. हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा जो बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है. संभवत उसमें कुछ मिलावट थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई". मामले में अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि "बच्चों की नेचुरल मौत हुई है. दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था. 1 को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तो दूसरा पैरालाइज बीमारियों से ग्रसित था. आज सुबह एक बच्चे को अचानक से उल्टियां हुई और उसके बाद उसकी मौत हो गई." "वहीं दूसरे बच्चे की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी सामने आ रही है".