दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Indore: पति की हैवानियत आई सामने, अप्राकृतिक संबंध बनाने के साथ ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोंदा - Husband stabs wifes private part

इंदौर में पति की हैवानियत का एक मामला सामने आया है, जहां आरोपी द्वारा पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के साथ ही उसके साथ ज्यादती करते हुए प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोंदा गया. पीड़िता की हालत गंभीर है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने हैवान पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. (Indore Husband cruelty along unnatural relationship) (wifes private part glued with knife)

Husband cruelty in Indore
इंदौर में पति की हैवानियत का मामला सामने आया

By

Published : Sep 25, 2022, 10:28 PM IST

इंदौर।पुलिस महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लाख दावे करे, लेकिन महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म चाकू से गोंद दिया. फिलहाल पूरे मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पति करता था पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्स: शिप्रा पुलिस ने एक पति के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर ही अप्राकृतिक सेक्स और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. पत्नी ने बताया कि, उसका पति आए दिन शंका करता था और इसी वजह से उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. एसपी ग्रामीण, भगवान सिंह विरदे का कहना है कि, पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Indore Ragging Case : जूनियर छात्रों के साथ Unnatural Sex कर धमकी देते थे सीनियर्स, जांच में हुए और भी कई खुलासे

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: एसपी ग्रामीण के मुताबिक, शिप्रा थाना क्षेत्र में आरोपी परिवार के साथ रहता है. उसकी शादी को 16 साल बीत गए और वह क्षेत्र में ही कुछ छोटा मोटा काम काज करता है. उसकी पत्नी ने थाने आकर यह शिकायत की कि, आरोपी पहले शाजापुर में रहता था. वहां भी पत्नी के साथ कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के खिलाफ जयपुर में भी खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. शिप्रा पुलिस के अनुसार आरोपी ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए, इसके बाद गर्म चाकू से प्राइवेट पार्ट को भी गोदा. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. (Indore Husband cruelty along unnatural relationship) (wifes private part glued with knife)

ABOUT THE AUTHOR

...view details