दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Raid in Indore: पिगडंबर में BJP नेता के बेटे के हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर ED की छापेमारी, सट्टा खिलाने का भी केस - महू में ईडी की छापेमारी

Mhow BJP Leader Son Murder Case: मध्यप्रदेश के बहुचर्चित पिगडंबर में बीजेपी नेता के बेटे के हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर शुक्रवार सुबह ईडी ने छापा मारा. आरोपी को सट्टे के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. करोड़ों के लेनदेन के मामले में ये छापा चल रहा है.

ED Raid in Indore
महू में ईडी का छापा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 1:55 PM IST

पिगडंबर में BJP नेता के बेटे के हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर ED की छापेमारी

इंदौर।ईडी के छापे को लेकर महू में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया. शहर के गुजरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले राजा वर्मा के घर पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की. दरअसल, राजा वर्मा महू के पिगडंबर में बहुचर्चित सुजीत चौहान हत्याकांड का आरोपी है. कुछ समय पूर्व महू पुलिस ने राजा वर्मा को सट्टे के मामले में गिरफ्तार किया था. सट्टे के मामले में राजा वर्मा से करोड़ों के लेनदेन का हिसाब भी पुलिस को मिला था और कई बैंक अकाउंट होने की जानकारी भी सामने आई थी.

जांच में जुटे अधिकारी:ईडी के छापे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. छापे के दौरान राजा वर्मा के गुर्जरखेड़ा निवास सहित अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अब तक इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय या अन्य किसी भी अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है. माना जा रहा है कि सट्टे के मामले में करोड़ों के हिसाब-किताब को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सट्टे से जुड़ा है मामला :बता दें कि 21 मार्च 2022 को पिगडंबर में भाजपा नेता उदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में कई घंटे तक हाईवे पर लोगों ने हंगामा किया था. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन के साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर दबिश देनी शुरू की. महू के गुजरखेड़ा में हत्या के मुख्य आरोपी राजा वर्मा के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपी बनाए थे. आरोपी सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त है. माना जा रहा है कि सट्टेबाजी को लेकर ये कार्रवाई हुई है.

Last Updated : Oct 27, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details