इंदौर।ईडी के छापे को लेकर महू में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया. शहर के गुजरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले राजा वर्मा के घर पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की. दरअसल, राजा वर्मा महू के पिगडंबर में बहुचर्चित सुजीत चौहान हत्याकांड का आरोपी है. कुछ समय पूर्व महू पुलिस ने राजा वर्मा को सट्टे के मामले में गिरफ्तार किया था. सट्टे के मामले में राजा वर्मा से करोड़ों के लेनदेन का हिसाब भी पुलिस को मिला था और कई बैंक अकाउंट होने की जानकारी भी सामने आई थी.
जांच में जुटे अधिकारी:ईडी के छापे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. छापे के दौरान राजा वर्मा के गुर्जरखेड़ा निवास सहित अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अब तक इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय या अन्य किसी भी अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है. माना जा रहा है कि सट्टे के मामले में करोड़ों के हिसाब-किताब को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.