अल्मोड़ा (उत्तराखंड): भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एकुवेरिन' का 12वां संस्करण अल्मोड़ा के चौबटिया में शुरू हो गया है. दो सप्ताह तक दोनों देशों के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में आपदा राहत कार्यों एवं मानवीय सहायता के संबंध की तकनीकों को साझा किया जा रहा है. इसका लक्ष्य आतंकवाद-रोधी अभियान में संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों को अंजाम देना है. 24 जून 2023 तक चलने वाला यह संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और मालदीव में वैकल्पिक रूप से आयोजित होने वाला एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है.
भारत और मालदीव का संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के चौबटिया में शुरू, जानें 'एकुवेरिन' का मतलब
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित चौबटिया में भारत और मालदीव का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम एकुवेरिन है. एकुवेरिन का मतलब मित्रता होता है. भारत मालदीव का संयुक्त सैन्य अभ्यास 24 जून तक चलेगा.
भारत मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास: भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल की एक पलटन इस अभ्यास में शामिल हैं. एकुवेरिन का अर्थ है मित्रता. भारत और मालदीव में वैकल्पिक रूप से किया जा रहा यह अभ्यास एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है. इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत काउंटर इंसर्जेंसी, काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन में इंटर आपरेबिलिटी को बढ़ाना है. इसके साथ साथ संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों को पूरा करना है.
ये भी पढ़ें:Exercise Dustlik-2023: पिथौरागढ़ में भारत-उज्बेकिस्तान का साझा युद्धाभ्यास समाप्त, दोनों देश की सेनाओं ने एक-दूसरे से सीखा युद्ध कौशल
रक्षा पीआरओ ने क्या कहा: इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में जोर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, सामरिक स्तर पर दोनों बलों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ाने पर है. इस संयुक्त अभ्यास से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे. इससे पूर्व इसका 11वां संस्करण वर्ष 2021 के दिसंबर माह में मालदीव में हुआ था. रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के संयुक्त अभ्यास से लेकर रक्षा प्रशिक्षण और उपकरण आवश्यकताओं के साथ मालदीव की सहायता करने तक विस्तृत है. दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और सैन्य सहयोग में बहुत करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. 'एकुवेरिन' दोनों देशों के बीच इन संबंधों को और मजबूत करेगा.
TAGGED:
एकुवेरिन