नागपुर: विमानन कंपनी इंडिगो की रांची से पुणे की उड़ान चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से नागपुर भेजनी पड़ी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे रांची से पुणे जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया और बीमार यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में इंडिगो के प्रवक्ता ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
भारतीय एयरलाइन गर्मियों के दौरान 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का करेगी संचालन
वहीं दूसरी ओर भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना बनाई है. यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है, जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 26 मार्च से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा.