दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खराब मौसम के चलते पाकिस्तान में भटका इंडिगो का विमान : रिपोर्ट

इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान खराब मौसम के कारण लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई उसे अमृतसर से अहमदाबाद जाना था. शनिवार को खराब मौसम के कारण इस्लामाबाद और लाहौर में कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि लाहौर और इस्लामाबाद में खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को मुल्तान हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 2:12 PM IST

रावलपिंडी : अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान खराब मौसम के कारण लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और लगभग 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस आने से पहले गुजरांवाला तक पुहंच गई. फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया. पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नई बात नहीं है क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी अनुमति है.

इस बीच, सीएए द्वारा जारी अलर्ट के चलते हवाईअड्डों पर खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया या उनके समय में बदलाव किया गया. सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि उसने लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिविलिटी 5,000 मीटर थी.

खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानें इस्लामाबाद की ओर मोड़ दी गईं. इस बीच, अबू धाबी से इस्लामाबाद जाने वाली पीआईए की एक फ्लाइट को मुल्तान डायवर्ट कर दिया गया. जेद्दा-लाहौर की एक उड़ान को भी मुल्तान की ओर मोड़ दिया गया. डॉन ने बताया कि लाहौर से मदीना और कराची से लाहौर के लिए पीआईए की उड़ानें और साथ ही लाहौर से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद की उड़ानों में देरी हुई.

इंजन में खराबी के बाद चेन्नई जा रहा इंडिगो का विमान दिल्ली एयरपोर्ट लौटा : चेन्नई जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान शनिवार की रात को टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) वापस लैंड कर गया. डीजीसीए ने रविवार को यह जानकारी दी. अपने बयान में डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान (6E-2789) शनिवार रात टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर इंजन में खराबी के बाद सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई.

ये भी पढ़ें

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि उड़ान में 230 से अधिक लोगों के साथ सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की गई. इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि विमान सुरक्षित उतरा और आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है. इस बीच, यात्रियों को चेन्नई ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details