नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख 'बूस्टर' खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए. कोविड-19 के टीकों की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं,लेकिन इसकी मांग नहीं है.
पूनावाला ने टीके का उत्पादन फिर से शुरू करने के विषय पर कहा, 'सिर्फ एहतियात के तौर पर हमने यह कदम उठाया है, ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो.' उन्होंने कहा कि एसआईआई 90 दिनों के अंदर कोविशील्ड की 60-70 लाख खुराक उपलब्ध करा देगा और मांग आधारित भंडार तैयार करने में नौ महीने का वक्त लग सकता है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड टीके का उत्पादन बंद कर दिया था.
एसआईआई ने कोविशील्ड का उत्पादन ऐसे समय में फिर से शुरू किया है जब देश में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. बुधवार को अद्यतन किये गये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नये मामले सामने आये हैं, जो 223 दिनों में सर्वाधिक है. देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 40,215 हो गई है. बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में कोविड के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई. साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की सूची में पांच नाम और जोड़े हैं.