पणजी : गोवा के चिखली में मंगलवार को शिवराज्याभिषेक दिवस के मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस प्रतिमा का अनावरण किया. इसका निर्माण कराने वाले मोरगांव की छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल कमेटी का दावा है कि यह शिवाजी महाराज की भारत में सबसे ऊंची प्रतिमा है. यह प्रतिमा 23 फीट ऊंची है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के क्रांति चौक पर भी शिवाजी महाराज की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने का दावा किया जाता है. औरंगाबाद में लगी शिवाजी की प्रतिमा 21 फीट ऊंची है. उस प्रतिमा को 31 फीट की ऊंचे एक आसन पर स्थापित किया गया है, जिससे प्रतिमा की कुल ऊंचाई 52 फीट हो गई है. गोवा में मंगलवार को लगाई गई प्रतिमा में शिवाजी महाराज हैं. इस लिहाज से इसे सबसे ऊंची प्रतिमा कहा जा रहा है. अनावरण समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करेगी. उन्होंने लोगों से शिवाजी महाराज के सुशासन से सीख लेने की अपील की.