दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना को CSL ने देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत 'विक्रांत' सौंपा

भारत में बनाया गया अभी तक का सबसे बड़ा युद्धपोत 'विक्रांत' को आज (गुरुवार) भारतीय नौसेना को सौंपा गया. रक्षा सूत्रों ने भी इस पोत को नौसेना को सौंपे जाने की पुष्टि की

भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना

By

Published : Jul 28, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:43 PM IST

कोच्चि : कोच्चि में 'कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड' (CSL) ने भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत 'विक्रांत' सौंपा गया. सीएसएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में विमानवाहक पोत सौंपने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह भारत में बनाया गया अभी तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है. इसका भार लगभग 45,000 टन है. इसे देश की सबसे महत्वाकांक्षी नौसैनिक पोत परियोजना भी माना जाता है. रक्षा सूत्रों ने भी इस पोत को नौसेना को सौंपे जाने की पुष्टि की और बताया कि आधिकारिक तौर पर इसे अगस्त में नौसेना में शामिल किया जा सकता है.

भारतीय नौसेना को मिला विमानवाहक पोत विक्रांत
भारतीय नौसेना को मिला विमानवाहक पोत विक्रांत

उन्होंने बताया कि जहाजरानी मंत्रालय (MoS) के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के शिपयार्ड सीएसएल द्वारा निर्मित, वाहक का नाम भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत की स्वतंत्रता 'आजादी का अमृत महोत्सव', विक्रांत का पुनर्जन्म, समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में क्षमता निर्माण के लिए देश के उत्साह और जोश का एक बेहतरीन सबूत है.

भारतीय नौसेना को मिला विमानवाहक पोत विक्रांत
Last Updated : Jul 28, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details