अहमदाबाद : हैदराबाद के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने गुजरात की राजनीति में एआईएमआईएम ने दस्तक दे दी है. एआईएमआईएम ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. यह निर्णय आज छोटू वसावा के निवास पर आयोजित एक बैठक में लिया गया.
गठबंधन के साथ ही दोनों पार्टियों ने गुजरात के मुस्लिम और आदिवासी वोटों पर अपना दाव ठोंक दिया है.
गुजरात में ओवैसी की इंट्री. गौरतलब है कि वसावा ने दिसंबर में नर्मदा और भरूच जिलों में जिला पंचायत में कांग्रेस के साथ गठबंधन खत्म करने की घोषणा की थी.
गुजरात के झगडिया विधानसभा से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक छोटू वसावा ने कहा कि गुजरात में होने वाले चुनावों में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब भाजपा और कांग्रेस गरीबों की आवाज दबा रहे है. हम गुजरात में वही करेंगे जो ओवैसी हैदराबाद में कर रहे हैं.
वसावा ने कहा कि (असदुद्दीन) ओवैसी उन लोगों के साथ हैं जो भारतीय संविधान के लिए लड़ रहे हैं. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे जो नरेन्द्र मोदी सरकार ने छीन लिए हैं और जो गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है. हम आगामी स्थानीय निकाय चुनाव एआईएमआईएम के साथ मिलकर लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि पिछले कई सालों से गुजरात के लोग और विशेष यहां के युवक हैदराबाद आते थे और मांग करते थे कि एआईएमआईएम को भी गुजरात के चुनावों में हिस्सा लेना चाहिए. गुजरात की जनता की ख्वाहिश आज पूरी हो रही है.