योकोसुका (जापान) : रियर एडमिरल संजय भल्ला के नेतृत्व में भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कामोर्टा ने जापान के योकोसुका में 70वें अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लिया. यहां एक भारतीय बैंड ने जापानी मार्शल संगीत और सारे जहां से अच्छा बजाया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा कि भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय बेड़े की समीक्षा की की. भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया कि प्रशासक आर हरि कुमार सीएनएस ने अपने गठन की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए जापान के योकोसुका में जेएमएसडीएफ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू 2022 में हिस्सा लिया. नौसेना ने बताया कि आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कामोर्टा ने समीक्षा में हिस्सा लिया.
पढ़ें: तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत
इससे पहले भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कामोर्टा 2 नवंबर को जापान के योकोसुका पहुंचे थे. जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में 13 देशों ने हिस्सा लिया. नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि हम विश्वास-निर्माण और WPNS सदस्य देशों की नौसेनाओं के साथ दोस्ती के माध्यम से एक मुक्त और खुले महासागर के सपने को साकार करने में योगदान देंगे.