दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना का लक्ष्य 2047 तक आत्मनिर्भर बनना है: नेवी चीफ - नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार

नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार (Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar) ने कहा कि भारतीय नौसेना का लक्ष्य 2047 तक आत्मनिर्भर बनना है. उन्होंने कहा कि नौसेना में करीब 3,000 अग्निवीर पहुंच गए हैं जिनमें से 341 महिलाएं हैं.

Navy Chief Admiral Kumar
नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार

By

Published : Dec 3, 2022, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar) ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने सरकार को बताया है कि वह 2047 तक 'आत्मनिर्भर' बन जाएगी.

उन्होंने नौसेना दिवस पर संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि नौसना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के विभिन्न सैन्य एवं अन्वेषण जहाजों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखती है. कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पिछले एक साल में बहुत ऊंची अभियानगत क्षमता हासिल की है तथा समुद्री सुरक्षा की अहमियत पर अधिक बल दिया जा रहा है.

नौसेना प्रमुख ने कहा, 'सरकार ने हमें आत्मनिर्भर भारत पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं. हमने बताया है कि भारतीय नौसना 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएगी.' एडमिरल आर हरि कुमार ने यह भी कहा कि अभियानगत क्षमता की दृष्टि से देखा जाए तो पिछले एक साल में हमारा बहुत व्यस्त समय रहा. उन्होंने कहा कि विमानवाहक आईएनएस विक्रांत का नौसेना के बेड़े में शामिल होना भारत के लिए ऐतिहासिक घटना है.

उन्होंने कहा कि नौसेना का लक्ष्य देश के लिए 'भारत में निर्मित' सुरक्षा समाधान हासिल करना है. उन्होंने कहा कि नौसेना में करीब 3,000 अग्निवीर पहुंच गए हैं जिनमें से 341 महिलाएं हैं. नौसेना प्रमुख ने कहा कि पहली बार 'हम महिला नाविकों को नौसेना में शामिल कर रहे हैं.'

पढ़ें- विशापत्तनम में नौसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details