दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA पासिंग आउट परेड 2021: भारतीय सेना को मिले 341 कैडेट्स

आज भारतीय सैन्य अकादमी से 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. भारतीय कैडेट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 66 जेंटलमैन कैडेट शामिल थे. उत्तराखंड के भी 37 कैडेट अफसर बने.

IMA पासिंग आउट परेड 2021
IMA पासिंग आउट परेड 2021

By

Published : Jun 12, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:39 PM IST

देहरादून:आईएमए पासिंग आउट परेड के बाद 341 अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. जो देश की सरहद की निगहबानी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. तेज बारिश और हवाओं के चलते कार्यक्रम को देरी से शुरू किया गया था. इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह मौजूद थे.

भारतीय सेना को मिले 341 अफसर.

बता दें भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में 12 जून यानी आज पासिंग आउट परेड हुई. इस बार 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बन गए हैं. खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे 37 उत्तराखंड के जैंटलमैन कैडेट शामिल हैं. देश सेवा में उत्तराखंड के युवाओं का नाम हमेशा सही सबसे आगे रहा है. भारतीय सैन्य अकादमी में भी उत्तराखंड के जेंटलमैन कैडेट्स बड़ी संख्या में प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में शामिल होते रहे हैं. एक छोटा सा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद अकादमी में उत्तराखंड के युवाओं की अच्छी-खासी संख्या रही है.

पढ़ें :IMA POP : यूपी के सबसे ज्यादा जीसी, उत्तराखंड के भी 37 कैडेट बनेंगे लेफ्टिनेंट

इस बार भी 341 जेंटलमैन कैडेट्स में 37 कैडेट उत्तराखंड के ही हैं. देशभर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट देश की सेना में शामिल हुए. इस तरह देश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य है. जहां से 37 कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने. बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरला के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, वहीं आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हुए.

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details