देहरादून:आईएमए पासिंग आउट परेड के बाद 341 अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. जो देश की सरहद की निगहबानी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. तेज बारिश और हवाओं के चलते कार्यक्रम को देरी से शुरू किया गया था. इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह मौजूद थे.
बता दें भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में 12 जून यानी आज पासिंग आउट परेड हुई. इस बार 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बन गए हैं. खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे 37 उत्तराखंड के जैंटलमैन कैडेट शामिल हैं. देश सेवा में उत्तराखंड के युवाओं का नाम हमेशा सही सबसे आगे रहा है. भारतीय सैन्य अकादमी में भी उत्तराखंड के जेंटलमैन कैडेट्स बड़ी संख्या में प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में शामिल होते रहे हैं. एक छोटा सा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद अकादमी में उत्तराखंड के युवाओं की अच्छी-खासी संख्या रही है.