नई दिल्ली :कोरोनामहामारी के बीच भारत सरकार ने चीन के तेवर देखते हुये कड़ा रूख अपनाया है. केंद्र सरकार ने अनौपचारिक रूप से एयरलाइंस से चीनी नागरिकों को भारत न लेकर आने की बात कही है. ऐसा इसलिये क्योंकि चीन ने अपने यहां भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा दी थी.
बता दें कि हाल ही में चीन के अनुमति ना देने के चलते अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों पर काम करने वाले करीब डेढ़ हजार भारतीय फंस गए हैं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया गया. ऐसी बाते सामने आ रही हैं कि एयरलाइंस ने भारत सरकार के इस फैसले के बाद अधिकारियों से लिखित में निर्देश मांगे हैं.
फिलहाल भारत और चीन के मध्य भरी जाने वाली उड़ाने वर्तमान में स्थगित हैं, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर चीनी नागरिक भारत आने के लिए यूरोप के एयर बबल वाले देशों का सहारा ले रहे हैं. इसका मतलब है कि सीधे न आकर यूरोप के एयर बबल वाले देशों से आ रहे हैं.