नई दिल्ली : आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतर वृद्धि दर्ज होने के संकेत दिए हैं. एनसीएईआर की महानिदेशक पूनम गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
उन्होंने कहा कि असली चुनौती आने वाले वर्षों में सात-आठ प्रतिशत की वृद्धि दर को बनाए रखने की होगी. उन्होंने कहा कि हम स्वीकृत सीमा में लगभग 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देख सकते हैं.
इस कथित आशावाद के कारणों में कम आपूर्ति व्यवधान, पारंपरिक और संपर्क-गहन सेवाओं में बढ़ी हुई मांग, और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उछाल शामिल हैं. गुप्ता ने कहा कि फिर भी, अगर महामारी के दो वर्षों को एक साथ लिया जाता है, तो बहुत कम शुद्ध वृद्धि होगी. दूसरे शब्दों में 2021-22 के अंत में अर्थव्यवस्था 2019-20 के अंत की तुलना में थोड़ी ही बड़ी होगी.