दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तटरक्षक बल ने दीव के पास डूबती नौका से 7 मछुआरों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने डूबती नाव से सात मछुआरों को बचाया है. घटना दीव के वनकबारा तट की है. हेलीकाप्टर को इस बचाव अभियान के लिए तैनात किया और ठंडे मौसम तथा अंधेरे में वनकबारा तट, जो कि पोरबंदर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया.

1
11

By

Published : Sep 14, 2021, 11:04 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने दीव के वनकबारा तट के पास एक डूबती नाव से सात मछुआरों को बचाया. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. मछली पकड़ने की नाव में कुछ खराबी आ गई थी और वह तट के पास समुद्र में फंस गई थी.

दीव प्रशासन से सोमवार रात आठ बजे इसकी सूचना मिलने पर तटरक्षक बल ने पोरबंदर से स्वदेश निर्मित उन्नत एवं हल्के हेलीकाप्टर को इस बचाव अभियान के लिए तैनात किया और ठंडे मौसम तथा अंधेरे में वनकबारा तट, जो कि पोरबंदर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया.

पढ़ें :समुद्र में बहुत दूर निकल गए थे मछुआरे, ऐसे बचाई उनकी जान

बयान में कहा गया कि घने अंधेरे और समुद्र में पेश आती कठिनाईयों के बावजूद कुशल पायलटों ने एक घंटे में अभियान पूरा किया और सातों मछुआरों को बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details