पुंछ/जम्मू : उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि अगर सरकार की तरफ से आदेश मिलता है तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के PoK को वापस लेने के बयान पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करेगी. जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.'
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते पर उत्तरी सेना के कमांडर द्विवेदी ने कहा, 'सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि संघर्ष विराम की समझ कभी न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर कभी भी टूटा तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे.'
ड्रोन से हथियारों व मादक पदार्थों की आपूर्ति पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन सभी जगहों की भी पहचान की है जहां ड्रोन से हथियार भेजे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने के लिए विभिन्न स्थान पर ड्रोन-रोधी उपकरण तैनात किए गए हैं. सैन्य कमांडर ने ऐतिहासिक 'पुंछ लिंक अप दिवस' प्लेटिनम जुबली के मौके पर पुंछ में आयोजित कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, 'ड्रोन एक उभरती हुई तकनीक है और आने वाले दिनों में आप दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई देखेंगे - वे (पाकिस्तान) ड्रोन से (हथियार और मादक पदार्थ) भेजने की कोशिश करेंगे, हम प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए जवाबी कार्रवाई करेंगे.'
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मौजूद हैं लेकिन हमले को अंजाम देने की योजना होने के बावजूद, वे हथियारों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने अलग-अलग जगहों पर ड्रोन रोधी उपकरण लगाए हैं और उन जगहों पर भी नजर रख रहे हैं जहां हथियार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. हमने उन जगहों को चिन्हित कर लिया है और उचित कार्रवाई कर रहे हैं ताकि आतंकवादियों को हथियार न मिल सकें.'
यह भी पढ़ें- J-K में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय, 160 आतंकी POK के लॉंच पैड्स पर : उत्तरी सेना कमांडर