दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. सैन्य अधिकारी जनरल डीपी पांडे ने बताया कि सेना के ऑपरेशन के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.

सेना ने मार गिराए तीन आतंकी
सेना ने मार गिराए तीन आतंकी

By

Published : Sep 23, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 9:47 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उरी के पास रामपुर सेक्टर (Uri Rampur Sector) में 3 आतंकियों को ढेर किया गया है. सेना के अधिकारी ने बताया है कि मारे गए आतंकी हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारतीय सीमा में घुसे थे. सैन्य ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

चिनार कोर कमांडर जनरल डीपी पांडेय (General DP Pandey, Chinar Corps Commander) ने सेना के अभियान के बारे में बताया कि आज तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल (Hathlanga forest) में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं.

जनरल पांडेय ने बताया कि इसके बाद सेना के एक संक्षिप्त ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया (terrorists eliminated in Rampur) गया. उन्होंने बताया कि गत 18 सितंबर (सितंबर) को भी ऐसा ही घुसपैठ का प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया.

जम्मू-कश्मीर : सेना ने मार गिराए तीन आतंकी

प्रेस वार्ता में मौजूद कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मौजूदा शांतिपूर्ण माहौल, पर्यटकों की बढ़ती संख्या, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे और सैयद अली गिलानी की मौत के बाद की शांतिपूर्ण स्थिति से हताश महसूस करते हुए कुछ लोगों ने नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसने की रणनीति में बदलाव किया है.

आईजी विजय कुमार के मुताबिक, 'हाइब्रिड और पार्ट टाइम उग्रवादियों ने एक नया चलन शुरू किया है. इन्हें शाम के समय हत्या को अंजाम देने के लिए पिस्तौल दी जा रही है और फिर वे एक दिन के बाद सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू कर देते हैं.'

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर जानकारी देते आईजी विजय कुमार

यह भी पढ़ें-कश्मीर घाटी में 60 से 70 पाक आतंकी सक्रिय : लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय

उन्होंने कहा कि इस साल अब तक आतंकवादियों से 97 पिस्तौल बरामद किए गए हैं, जो दर्शाता है कि निहत्थे पुलिसकर्मियों, नागरिकों और राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए 'हाइब्रिड आतंकवादियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.' आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों से निपटने के लिए पुलिस और सेना पूरी तरह सतर्क हैं.

Last Updated : Sep 23, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details