जम्मू:जम्मू : सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया जबकि दो शव एलओसी के उस पार पड़े थे जिन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ग्रामीण ले गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "आज लगभग 10 बजे, सेना के सतर्क जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. वे लोग नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे."
सेना ने पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 3 आतंकी ढेर - Indian Army
भारतीय सैनिकों ने आज पुंछ सेक्टर में एलओसी पर कुछ घुसपैठियों की संदिग्ध हरकत देखी. सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके बाद संदिग्ध आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं. जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.
Etv Bharat
प्रवक्ता के अनुसार सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा जिन्होंने जवानों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजोसामान भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और इलाके में तलाशी ली जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Nov 3, 2022, 7:59 PM IST