दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC के पास गांव में मिला मोर्टार शेल, सेना ने किया निष्क्रिय - LOC के पास गांव में मिला मोर्टार शेल

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी से सटे गांव आजोट में खोदाई के दौरान जिंदा मोर्टार गोला मिलने के बाद दहशत फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और सेना के बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और मोर्टार शेल को अपने कब्जे में लेकर निष्क्रिय किया.

Poonch Mortar shell video
पुंछ मोर्टार शेल

By

Published : Nov 5, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:55 PM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बसे गांव में शनिवार को मोर्टार के एक मोर्टार गोले को निष्क्रिय किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अजोती गांव में खुदाई कर रहे कुछ मजदूरों को मोर्टार का बिना फटा गोला मिला जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ता तुरंत गांव पहुंचा और गोले को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि संभव है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार की गई गोलाबारी के दौरान कुछ वर्ष पहले मोर्टार का यह गोला गांव में गिरा हो.

LOC के पास गांव में मिला मोर्टार शेल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में एलओसी से सटे गांव आजोट में खोदाई के दौरान जिंदा मोर्टार गोला मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और मोर्टार शेल को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया. जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांव आजोट में खेतों में खोदाई के समय जिंदा मोर्टार शेल मिलने के बाद मजदूर काम छोड़कर भाग गए थे.

मोर्टार शेल मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोग घरों में चले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. बम निरोधक दस्ते द्वारा मोर्टार शेल को निष्क्रिय करने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पहले नियंत्रण रेखा के समीप स्थिति इन क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आए दिन मोर्टार शेल दागे जाते थे, लेकिन कई मोटार शेलो में विस्फोट नहीं होते थे, जो अब मिल रहे हैं और गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सेना ने पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 3 आतंकी ढेर

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details