वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल के अमेरिकी वित्त विशेषज्ञ रोहित चोपड़ा को उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो (Consumer Financial Protection Bureau -CFPB) का अगला निदेशक बनाने की पुष्टि की.
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक 39 वर्षीय चोपड़ा संघीय उपभोक्ता वॉचडॉग के शीर्ष पद पर पांच साल के लिए रहेंगे.
पढ़ें :उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण पर कितनी गंभीर है मोदी सरकार, संसद में दिए इस जवाब से समझिए
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनेट ने उपभोक्ताओं के वित्तीय हितों की रक्षा करने वाली संघीय एजेंसी के प्रमुख के रूप में चोपड़ा की नियुक्ति के लिए 50 में 48 वोट दिए. वह कैथलीन लौरा क्रैनिंगर का स्थान लेंगे, जिन्होंने जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध पर इस्तीफा दे दिया था.
(पीटीआई-भाषा)