जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीकी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रनों पर ऑल आउट हो गई है. साउथ अफ्रीका से मिले 117 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 117 रनों बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 8 विकेट से रौंद दिया है.
साउथ अफ्रीका की पारी - 116/10
साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 33 रनों की और टोनी डी ज़ोरज़ी ने 28 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज रन नहीं बनाए पाए और पूरी टीम 116 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं आवेश खान के खाते में 4 विकेट गए.
भारत की पारी - 117/2
साउथ अफ्रीका से मिले 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर आई. भारत को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. वो 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों के साथ 53 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपने डेब्यू मैच पर ही अर्धशतक लगाया.