हैदराबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया.
काफी समय से दोनों ही टीमों को इस मुकाबले का इंतजार था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में जीत की राह पर लौटना चाहती है.
यह भी पढ़ें:T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला
हालांकि, यह सीरीज भारत के लिए आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि टीम को पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा हार इंग्लैंड की धरती पर ही मिली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इस दौरान 15 टेस्ट खेले हैं.
इनमें से 12 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी. इंग्लैंड की टीम के लिए घरेलू परिस्थितियां रहेंगी, लिहाजा उसे इसका फायदा भी मिलेगा.