नई दिल्ली : भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों ने यहां 'वाणिज्यिक संवाद-2023' के दौरान सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला तथा नवाचार साझेदारी पर एक सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए. वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) के निमंत्रण पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (US Secretary of Commerce Gina Raimondo) ने सात से 10 मार्च के बीच दिल्ली का दौरा किया. मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए 'भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता' को 10 मार्च को फिर से शुरू किया गया.
इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच 'भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद' के ढांचे के तहत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी स्थापित करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत अमेरिका के सेमीकंडक्टर एवं विज्ञान अधिनियम और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप सेमीकंडक्टर के लिए आपूर्ति श्रृंखला और विविधीकरण पर एक सहयोगी तंत्र स्थापित किया जाएगा.