हनोई : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को भारत-अमेरिका साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी के संरक्षक के सिद्धांत में निहित है. राष्ट्रपति बाइडेन और जी20 देशों के अन्य नेताओं ने रविवार को नई दिल्ली में महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बाइडेन ने 'एक्स' पर पोस्ट किया है, 'भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी महात्मा गांधी के संरक्षक (ट्रस्टीशिप) के सिद्धांत में निहित है... ट्रस्टीशिप जो हमारे देशों के बीच साझा है और जो हमारे साझे ग्रह के लिए है. हमें आज यहां लाने के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री.'
ट्रस्टीशिप एक सामाजिक-आर्थिक दर्शन है जिसे गांधी जी द्वारा प्रतिपादित किया गया था. यह अमीर लोगों को एक ऐसा माध्यम प्रदान करता है जिसके द्वारा वे गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सकें. यह सिद्धांत गांधी जी के आध्यात्मिक विकास को दर्शाता है.
फिलहाल वियतनाम यात्रा के लिए हनोई में मौजूद बाइडेन ने अपनी और जी20 नेताओं की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वे महात्मा गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.