दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीके का सबसे ज्यादा खुराक लगाने वाली पांच महिला स्वास्थ्य कर्मी को मिलेगा सम्मान : स्वास्थ्य मंत्रालय - टीकाकरण में पश्चिम बंगाल की लेख रॉय तीसरे स्थान पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेगी. इसका उद्देश्य यह है कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी चिंता न करके टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके कारण भारत विकासशील देश होने के बावजूद विकसित देशों से आगे रहा टीकाकरण कार्यक्रम में...........

टीकाकरण का रिकॉर्ड
टीकाकरण का रिकॉर्ड

By

Published : Mar 8, 2022, 12:27 PM IST

हैदराबाद:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day0 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा सम्मानित किए जाने वाले 40 स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) में तमिलनाडु की दो और बिहार, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक महिला शीर्ष पांच टीकाकरणकर्ता हैं. मंत्रालय के अनुसार इन पांच महिलाओं ने देश में अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लोगों को लगाई है. मंत्रालय ने भारत के कोविड -19 टीकाकरण के कार्यान्वयन की दिशा में उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से 40 महिला टीकाकरणकर्ताओं, शीर्ष दो टीकाकरणकर्ताओं का चयन किया है.

कार्यक्रम तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के बीमा नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक महिला वैक्सीनेटर थरानी को 372 टीकाकरण सत्रों में सबसे अधिक संख्या में कोविड -19 वैक्सीन खुराक - 3,02,705 देने का रिकार्ड है. पटना के गुरु नानक भवन वैक्सीनेशन सेंटर (Gurunanak Bhawan vaccination centre) में तैनात माया यादव टीके की खुराक लगाने में थरानी के बाद दूसरे स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि माया यादव ने 2,73,732 कोविड वैक्सीन की खुराक लगायी.

उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 517 सत्र लिए. पश्चिम बंगाल के बारासात की लेख रॉय टीकों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर आती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पत्र जारी किए जाने तक 26 फरवरी तक 227 सत्रों में उन्होंने 2,68,590 कोविड के टीके लगाए हैं. पंजाब के जालंधर की बबीता देवी प्रशासित टीकों की संख्या के अनुसार महिला टीकाकरणकर्ताओं में चौथे स्थान पर हैं. उसने 253 सत्रों में 2,66,409 टीके लगाए हैं. इसी तरह, तमिलनाडु में चेन्नई के कालीमुथु ने 546 सत्रों में 2,55,306 कोविड टीके लगाए हैं. सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शीर्ष दो टीकाकरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए CoWIN डेटा का उपयोग किया है, जिन्होंने प्रशासित टीकों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई और टीकों के सत्रों में भाग लिया गया.

(इनपुट- IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details