नई दिल्ली :भारत ने शनिवार को अफगानिस्तान को कोरोना रोधी कोवैक्सीन (COVAXIN ) टीके की पांच लाख खुराक की आपूर्ति की. तालिबान द्वारा युद्ध से प्रभावित रहे अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद मानवीय सहायता (humanitarian assistance to Afghanistan) की यह दूसरी खेप है. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, आने वाले सप्ताह में अफगानिस्तान को टीके की पांच लाख अतिरिक्त खुराक की आपूर्ति की जायेगी.
बयान में कहा गया है कि आज भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तहत कोरोना रोधी कोवैक्सीन टीके की पांच लाख खुराक की आपूर्ति की. इसे काबुल में इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपा गया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता के तौर खाद्यान्न, कोविड रोधी टीके की 10 लाख खुराक और जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.
बयान में कहा गया है कि आने वाले सप्ताह में भारत गेहूं की आपूर्ति करेगा और शेष चिकित्सा सहायता पहुंचायेगा. इस संबंध में हम परिवहन संबंधी रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिये संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों एवं अन्य के साथ सम्पर्क में है.