दिल्ली

delhi

डोपिंग मामलों में एक पायदान ऊपर, तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

By

Published : Dec 21, 2021, 6:19 PM IST

भारत विश्व के उन देशों की सूची में बना हुआ है जहां डोपिंग के सर्वाधिक मामले पाए गए हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के 152 मामले (विश्व के कुल मामलों का 17 प्रतिशत) पाए गए.

(file photo)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : भारत विश्व के उन देशों की सूची में बना हुआ है जहां डोपिंग के सर्वाधिक मामले पाए गए हैं और 2019 में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों के आधार पर वह तीसरे स्थान पर था.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के 152 मामले (विश्व के कुल मामलों का 17 प्रतिशत) पाए गए जिसमें डोपिंग के सर्वाधिक आरोपी बॉडीबिल्डिंग (57) में पाए गए.

डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने वाले ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन 25 मामलों के साथ सबसे आगे है. उसके बाद एथलेटिक्स (20) और कुश्ती (10) का नंबर आता है. मुक्केबाजी और जूडो में चार – चार ऐसे मामले पाए गए. चार क्रिकेटरों ने भी 2019 में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन किया था.

भारत इस सूची में केवल रूस (167) और इटली (157) से पीछे है, जबकि ब्राजील (78) चौथे और ईरान (70) पांचवें स्थान पर है. अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण रूस तोक्यो ओलंपिक में अपनी राष्ट्रीय टीम को नहीं उतार पाया था और उसके खिलाड़ियों ने रूसी ओलंपिक समिति के तहत हिस्सा लिया था.

पढ़ें- भारत ने वाडा को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 10 लाख डॉलर देने का वादा किया

भारत 2018 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के मामलों चौथे जबकि 2017 में सातवें स्थान पर था. भारत में 2017 में 57 जबकि 2018 में 107 मामले पाये गये थे. वह 2018 में रूस (144), इटली (132) और फ्रांस (114) के बाद चौथे स्थान पर था. उस रिपोर्ट में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने वाले सर्वाधिक खिलाड़ी भारोत्तोलन (22) से थे और उसके बाद एथलेटिक्स (16) का नंबर था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details