नई दिल्ली :देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई. 10 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन पहले 7,584 नए केस मिले थे. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उन राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा था, जहां ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गई.