दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल की कोविड रिपोर्ट पर भारत में NO ENTRY, बॉर्डर पर ही होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट - नेपाल की कोविड रिपोर्ट पर भारत में NO ENTRY

भारत में आने वाले नेपाली नागरिकों का सीमा चौकियों पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उनकी भारतीय सीमा में एंट्री होगी. वहीं नेपाल की कोरोना रिपोर्ट के अधार पर किसी भी नेपाली नागरिक को भारत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

नेपाल
नेपाल

By

Published : Jul 30, 2021, 10:56 PM IST

पिथौरागढ़ : नेपाल की कोविड रिपोर्ट को भारत ने मानने से इनकार कर दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर अपनी टीमें तैनात कर दी है, जो आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट करेगी. नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जाएगा.

नेपाल की कोविड रिपोर्ट मानने से भारत का इनकार

दरअसल, बीते दिनों एसएसबी ने सूचना दी थी कि नेपाल से भारत आने वाले लोग कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखा रहे हैं. इसके बाद पिथौरागढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने नेपाल की रिपोर्ट को अमान्य कर दिया. अब भारत में आने वाले नेपाली नागरिकों का सीमा चौकियों पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें भारत की सीमा में प्रवेश करने दिया जाएगा.

पढ़ें-घायल की जान बचाने के चक्कर में डाली खुद की जिंदगी जोखिम में, देखें वीडियो

पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश चंद्र पंत ने बताया कि जांच में पाया गया है कि नेपाली नागरिक कोविड की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट ला रहे हैं. इसलिए सीमा पर उनकी रैपिड एंटीजन जांच का फैसला लिया गया. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट, धारचूला और जौलजीबी सीमा पुलों के जरिए नेपाली नागरिकों को भारत आने की अनुमति दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details