PM Modi To Attend BRICS Summit : पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग जाएंगे - PM Modi To Attend BRICS summit
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग जाएंगे. ब्रिक्स एक अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसमें चीन, भारत, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.
पीएम मोदी
By
Published : Aug 3, 2023, 9:54 PM IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामाफोसा के आमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग जाएंगे (PM Modi To Attend BRICS Summit).
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. ब्रिक्स एक अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसमें चीन, भारत, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. पंद्रहवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इस साल 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा. दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स का मौजूदा अध्यक्ष है.
पीएमओ ने बताया कि मोदी ने रामाफोसा के साथ गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इसी दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया तथा उन्हें इसकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी.
इसने कहा, 'प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कहा कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं.' बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का सकारात्मक आकलन किया, जिसमें 2023 में द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ भी शामिल है.
बयान में कहा गया, 'उन्होंने आपसी हित के कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.' पीएमओ ने कहा राष्ट्रपति रामाफोसा ने जी-20 की अध्यक्षता के तहत भारत की पहलों को अपना पूरा समर्थन दिया और कहा कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा को लेकर आशान्वित हैं. बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें- महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण विकास को गति देता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी