दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ind vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, धवन को कमान, जडेजा बने उपकप्तान - Cricket News In Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान हैं.

IND vs WI  India tour of West Indies  BCCI  shikhar Dhawan  भारत का वेस्टइंडीज दौरा  भारतीय क्रिकेट टीम  ओपनर शिखर धवन  India Vs West Indies  Cricket News In Hindi  Cricket News
IND vs WI

By

Published : Jul 6, 2022, 4:44 PM IST

मुंबई: ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ऑल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया है.

बता दें, धवन ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की थी. संजू सैमसन ने टीम में ऋषभ पंत की जगह दूसरे विकेटकीपर के रूप में वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए शामिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी. रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी टीम में शामिल हैं.

बताते चलें, बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर खास प्लान बनाया है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में वह किसी भी प्रकार से अपने मुख्य खिलाड़ियों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. शायद इसी वजह से उसने वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है.

यह भी पढ़ें:Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारत पर लगा जुर्माना

ऐसे समझें भारतीय ODI टीम का सेलेक्शन

  • रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है
  • शिखर धवन को वनडे टीम की कमान दी गई है
  • संजू सैमसन की टी-20 के बाद वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है
  • शुभमन गिल को वनडे टीम में जगह दी गई है. शुभमन ने आखिरी वनडे दिसंबर 2022 में खेला था
  • दीपक हुड्डा पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है और टी-20 इंटरनेशनल में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में चुना गया है
  • मोहम्मद सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है
  • अर्शदीप को टी-20 के बाद वनडे टीम में भी जगह मिली है

भारतीय टीम:शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2022 (वनडे)

  • पहला वनडे- 22 जुलाई- पोर्ट ऑफ स्पेन
  • दूसरा वनडे- 24 जुलाई - पोर्ट ऑफ स्पेन
  • तीसरा वनडे- 27 जुलाई - पोर्ट ऑफ स्पेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details