नई दिल्ली: भारत (India) और नाइजीरिया (Nigeria) ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की तथा दोनों देशों के बीच करीबी संबंधों को और मजबूत (India, Nigeria Review Bilateral Ties) बनाने के उपायों पर चर्चा की. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि भारत और नाइजीरिया के बीच 29 सितंबर को नई दिल्ली में विदेश कार्यालय स्तर की दूसरे दौर की वार्ता हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भारत की ओर से मंत्रालय के संयुक्त सचिव सेवाला नाइक मुडे (Joint Secretary Sevala Naik Mude) द्वारा की गई.
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया कि नाइजीरिया की ओर से वहां के विदेश मामलों के मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक मुस्तफा तुंडे मुकैला (Regional Director Mustafa Tunde Mukaila) ने इस वार्ता में हिस्सा लिया. बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की जिसमें राजनीतिक, आर्थिक एवं वाणिज्यिक निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, विकास गठजोड़, क्षमता निर्माण, संस्कृति आदि शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने करीबी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा की.
पढ़ें:पाकिस्तान : न्यायमूर्ति जेबा चौधरी से क्षमायाचना के लिए इमरान पेश हुए अदालत के समक्ष