रांची:झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला जाना है. रांची में ये मैच जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के पिच खेला जाएगा. यहां लोग ईशान किशन को चार महीने के अंदर दोबारा अपने होम ग्राउंड में खेलते देख सकेंगे. दोनों टीमें 25 जनवरी को ही रांची पहुंच चुकी हैं. 26 जनवरी को इन्होंने जेएससीए में जमकर प्रैक्टिस भी की. रांची में हो रहे मैच में कुछ खास खिलाड़ियों पर लोगों की नजर रहेगी. इसमें पृथ्वी शाह और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम रांची पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच कुछ ही घंटों के बाद मुकाबला शुरू होने वाला है. हालांकि रांची में खेले जा रहे इस टी20 मैच में इंडियन टीम में चर्चित खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. इसके बाद भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. ये पहली बार होगा जब टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रांची में खेलेगी. रांची में हो रहे मैच में 6 नए खिलाड़ी दिखाई देंगे. इन चेहरों पर खेल प्रेमियों की काफी नजर है. क्रिकेट के फैंस को उम्मीद है कि इंडियन टीम में पृथ्वी शाह, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और इमरान मलिक अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा सबकी खास नजर कश्मीर के उमरान मलिक पर होगी. उमरान मलिक इंडिया टीम के सबसे तेज युवा गेंदबाज हैं.
जेएससीए स्टेडियम में इंडियन टीम का फरफॉर्मेंस:रांची के जेएससीए स्टेडियम में परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. यहां टीम इंडिया ने शत प्रतिशत मैच में जीत हासिल की है. यहां अब तक भारत ने तीन टी20 मैच खेले गए हैं, उन सभी में भारत ने जीत हासिल की है. जेएससीए क्रिकेट ग्राउंड में अबतक हाई स्कोरिंग बनते रहे हैं. इसके अलावा यहां चेज करने वाली टीम के जीतने की उम्मीद ज्यादा होती है. रांची के इस स्टेडियम में अब तक टी20 सीरीज के तीन मैच खेले गए हैं और अब चौथा मुकाबला होने जा रहा है.