नई दिल्ली :नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference president farooq abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए सोमवार को कहा कि भारत को एक ऐसे ‘‘साहसी’’ प्रधानमंत्री की जरूरत है (india needs a bold pm) जो केवल राजनीति की खातिर लोगों को बांटने के बजाय, सभी को एकजुट कर सके - चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या कोई भी हो.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘फरोस इन ए फील्ड: (Furrows in a field') द अनएक्सप्लोर्ड लाइफ ऑफ एच डी देवेगौड़ा’ नामक पुस्तक का विमोचन करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत तभी मजबूत बनेगा, जब देश के लोग मजबूत होंगे.
उन्होंने कहा, 'भारत को एक साहसी प्रधानमंत्री की आवश्यकता है, एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो राजनीति के लिए (लोगों) को विभाजित नहीं करे, बल्कि सभी को एकजुट करे, जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, सभी को साथ रखे. भारत को विभाजन की आवश्यकता नहीं है.'